accused beat up home guard When asked to remove vehicle from in front of bank in Firozabad

जसराना थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बैंक के बाहर खड़ी बोलेरो का हटाने की कहना एक होमगार्ड को भारी पड़ गया। दोनों के बीच जमकर गाली गलौज हो गई। आरोप है कि इस दौरान बोलेरो सवार ने होमगार्ड की पिटाई लगा दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।

जसराना थाने में तैनात होमगार्ड संजीव कुमार की सोमवार को पाढ़म स्थित स्टेट बैंक की सुरक्षा में तैनात था। सुवह 10:30 बजे एक युवक अपनी बुलेरो गाड़ी से आया। उसने बैंक के बाहर अपनी बुलेरो गाड़ी खड़ी कर दी। इस पर होमगार्ड संजीव ने मना किया और गाड़ी हटाने को कहा। 

इस पर गुस्साए युवक ने होमगार्ड की पिटाई कर दी। पीड़ित होमगार्ड ने जसराना थाना में दबंग युवक निर्मल यादव पुत्र देवेंद्र सिंह यादव निवासी नगला अमर सिंह के खिलाफ जसराना थाना में तहरीर दी। थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों में कहासुनी हुई है अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *