संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 02 Nov 2024 05:57 PM IST

Accused fired indiscriminately in partition dispute



बंटवारे के विवाद में आरोपियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

– जान से मारने की दी धमकी, गांव धरमंगदपुर में हुई घटना

संवाद न्यूज एजेंसी

किशनी। पारिवारिक बंटवारे के विवाद में गांव धरमंगदपुर में आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पीड़ित के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर निवासी श्याम स्वरूप शुक्ला ने बताया कि 31 अक्तूबर को पूर्वजों की संपत्ति के बंटवारे पर आपत्ति करने पर शशी शुक्ला का उनसे व भाई विशुन स्वरूप से विवाद हुआ था। उक्त विवाद को लेकर रात समय शशी शुक्ला शराब के नशे में धुत होकर अपने बेटे के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाद वह तमंचा लेकर आया और एक के बाद एक 7-8 राउंड फायर किए। वह जान बचाकर घर के अंदर चले गए तो शशी शुक्ला और रवि शुक्ला ने कहा कि यही तीन भाई विवाद की जड़ हैं। इनको जान से मार दो। दरवाजे को लात मारकर तोड़ने लगे। गांव वालों के आने पर उनकी जान बच सकी। पीड़ित ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *