बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा माफी निवासी हिस्ट्रीशीटर बाबू खां के हत्यारोपी दोस्त एहसान को रविवार रात पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे बाबू पर महिला से अवैध संबंधों का शक था, इसलिए उसकी जान ले ली।
Trending Videos
गांव रम्पुरा माफी निवासी हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की शनिवार सुबह दस बजे साथी बदमाश एहसान खां ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। बाबू उस वक्त एहसान खां के घर के पास ही एक निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहा था। एहसान खां वहां आया और कंधे पर हाथ रखकर उसे अपने घर के सामने बुलाकर ले गया था।
निर्माणाधीन मकान से 50 मीटर दूरी पर एहसान खां ने अपने घर के सामने बाबू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे। उस वक्त घटनास्थल पर एहसान खां का बेटा फैजान व छोटी बेटी भी खड़े थे। मकान पर काम कर रहे राज मिस्त्री व मजदूरों ने शोर मचाया तो एहसान भाग गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।