accused had received task in online gaming to threaten to blow up Mumbai airport

गिरफ्तार आरोपी अरविंद
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सोहल्ला का रहने वाला अरविंद राजपूत इंटरमीडिएट पास है। शादी हो चुकी है। वर्तमान में बड़े भाई मनोज के साथ परचून की दुकान चला रहा है। वह अपना ज्यादातर समय मोबाइल में रील देखने और ऑनलाइन गेमिंग में बिताता है। मुंबई पुलिस के उसके घर में दबिश देने पर परिजन को अरविंद की हरकत की भनक लगी। परिजन कह रहे हैं कि आनलाइन गेमिंग में मिले टास्क को पूरा करने के लिए उसने धमकी भरा संदेश भेज दिया।

सोहल्ला में रेलवे फाटक के सामने ही अरविंद का दोमंजिला मकान है। भूतल पर परचून, हलवाई और चाय की दुकान है। पहली मंजिल पर परिवार रहता है। अरविंद के बड़े भाई पवन ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस आई, तब अरविंद दुकान पर ही बैठा था। उसे पकड़ लिया। मोबाइल भी जब्त कर लिया। उसे थाना सदर ले गए। परिजन भी थाने पहुंचे। पता चला कि उसे मुंबई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने के मामले में पकड़ा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *