
crime demo
– फोटो : iStock
विस्तार
यूपी के गोंडा में चारा काटने खेत गई किशोरी के साथ युवक ने हाथापाई के बाद दुष्कर्म किया। घटना से क्षुब्ध किशोरी ने घर जाकर अपनी मां को जानकारी दी। फिर कमरे में जाकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
वारदात खरगूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां के निवासी पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी बुधवार शाम करीब चार भैंस के लिए चारा काटने खेत में गई थी। आरोप है कि गांव का ही एक युवक भी पहुंच गया और उसे पीछे से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा।