लखनऊ। पालासियो इंपीरियल व्हाइट बायर्स एसोसिएशन की शिकायत पर रेरा प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार ने बृहस्पतिवार को परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। खरीदारों ने बिल्डर के नियम विरुद्ध किए कामों की जानकारी दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, सचिव मनोज कुमार भगत, कोषाध्यक्ष सोनिया कपूर ने आरोप लगाया कि परियोजना का निर्माण बिना रेरा और एलडीए के स्वीकृत मानचित्र के किया गया है। खरीदारों की सहमति के बिना यूनिटों का स्थानांतरण और बिना पूर्व सूचना के यूनिटों का निरस्तीकरण किया गया। सुपर एरिया में परिवर्तन समेत अन्य नियम विरुद्ध कार्य किए गए।
रेरा प्राधिकरण ने आश्वस्त किया कि इन शिकायतों को अगली सुनवाई में निर्णायक प्राधिकारी के सामने पेश किया जाएगा। सुशील गुरनानी, डॉ. अरविंद मिश्रा समेत कार्यकारिणी के 65 सदस्य मौजूद रहे।
