Accused of cheating in the name of job in postal department arrested

आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ी गुमानी निवासी एक व्यक्ति से कुछ शातिर जालसाजों ने डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए। इन शातिरों ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सादाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ी गुमानी निवासी बुबलू पुत्र रघुवीर सिंह ने 22 जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था कि नवंबर 2020 को मोंटू कुमार पुत्र श्रीराम निवासी गली नंबर आठ टेढ़ी बगिया थाना ट्रांस यमुना एवं नरेंद्र पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी चिरौली थाना बरहन ने उनके घर आकर डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये और फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों को ले लिया था। तत्पश्चात 11 दिसंबर 2020 को चार लाख रुपये और लेकर एक नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके संबंध में जानकारी की गई तो वह फर्जी और कूटरचित नियुक्ति पत्र निकला। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सादाबाद में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने इस क्रम में 28 फरवरी को  मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले एक आरोपी मोंटू कुमार को कैलाश मंदिर के पीछे सिकंदरा आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर स्थानीय कोतवाली के अतिरिक्त थाना एत्माद्दौला आगरा में भी एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल हरीशपाल लोहिया, कांस्टेबल हरीश कुमार थे। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *