संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Fri, 01 Aug 2025 12:14 AM IST

Accused of cheating of Rs 45 lakh in the name of getting Morang lease



उरई। मौरंग पट्टा दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आटा थाना क्षेत्र के गांव करमेर निवासी पुष्पेंद्र राजपूत पुत्र कंधीलाल ने गुरुवार को बताया कि उसके पिता के मित्र अमित ढींगरा ने जिले में मौरंग के व्यापार को लेकर पिता से काम करने की इच्छा जाहिर की थी। उसके पिता कंधीलाल ने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की। रिश्तेदारों ने मौरंग का पट्टा दिलवाने का झांसा देकर जनवरी से लेकर मई माह के बीच 45 लाख रुपये ऐंठ लिए। मौरंग पट्टा न मिलने पर रुपये वापस मांगे तो उन लोगों ने धमकाया। शिकायत करने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने कहा कि जल्द वह मामले को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेगा। (संवाद)

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *