www.a2znewsup.com
रिपोर्ट विजय द्बिवेदी जगम्मनपुर ✍🏻
- (उरईजालौन) जगम्मनपुर : ग्राम प्रधान ने कुछ लोगों पर जालौन गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र के सांसद के नाम से रंगदारी वसूल करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है ।विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर के प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने रामसिया पुत्र गोधन , जागेश्वर पुत्र लालाराम निवासीगण जगम्मनपुर पर रंगदारी वसूल करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाना रामपुरा में प्रार्थना पत्र दिया है । ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम द्वारा रामपुरा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रामशिया व जागेश्वर पर आरोप लगाया गया है। कि यह लोग स्वयं को जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार का प्रतिनिधि बताकर ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच कराने की धमकी देते हुए प्रतिमाह क्रमशः ₹ 5000 एवं ₹ 3000 कुल ₹8000 मासिक देने के लिए दबाव बना रहे हैं l ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने आरोप लगाया कि उक्त दोनों लोगों द्वारा मांगी गई रंगदारी न देने पर यह लोग आए दिन रास्ते में रोक कर गाली गलौज करके झगड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं । पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप है । कि जागेश्वर स्वयं व उसके लड़के तथा रामसिया का पुत्र विकल झगड़ालू व दबंग किस्म के लोग हैं जिनका आपराधिक इतिहास रामपुरा थाने में दर्ज है ।
उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी विवाद है। मामला रंगदारी मांगने का नहीं है । जांच की जा रही है ।