बरेली के हाफिजगंज इलाके के रहने वाले कैफे संचालक आलम ने पांच साल तक अपनी पहचान छिपाए रखी। खुद को प्रेम सिंह बताकर उसने पीलीभीत के बिलसंडा इलाके की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसका यौन शोषण किया। इस दौरान उसका गर्भपात भी कराया। हकीकत खुलने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। युवती ने उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे विलयधाम पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
युवती ने थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि वह इज्जतनगर क्षेत्र में किराये पर रहती थी। एयरफोर्स गेट के पास स्थित कैफे के मालिक हाफिजगंज निवासी आलम ने अपना नाम प्रेम सिंह बताया। उसे कैफे में नौकरी दी और बाद में पार्टनर बना लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती को जब उसकी असली पहचान पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इस पर आलम ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने की बात कहकर उसे चुप करा दिया।
यह भी पढ़ें- UP: लूटपाट करने वाले दो सगे भाई मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल; बरेली में 28 वारदात को दिया अंजाम
इसके बाद जब भी युवती शादी की बात करती तो वह टालमटोल कर देता था। इस दौरान युवती तीन-चार बार गर्भवती हुई। आलम ने पीलीभीत के बरखेड़ा स्थित माया अस्पताल और बरेली के रामा अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करा दिया। आरोप है कि आलम और उसके घरवालों ने पुलिस में शिकायत करने पर युवती के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आलम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।