महाराष्ट्र के थाणे से 80 लाख रुपये लेकर भागे युवक को मानिकपुर में चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया। वह मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से रुपये लेकर गांव जा रहा था।
जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम 25 अक्तूबर को मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (12322) के कोच नंबर एस-4 में जांच कर रही थी। एक युवक संदिग्ध अवस्था में बड़ा बैग लेकर जाता दिखा। तलाशी लेने पर बैग में भारी मात्रा में रुपया देख फोर्स के होश उड़ गए। पूछताछ करने पर युवक घबरा गया। फोर्स ने उसे मानिकपुर स्टेशन पर उतार लिया। जीआरपी झांसी सीओ सलीम खान ने बताया कि पकड़ा गया युवक किशोर मिस्त्री निवासी गांव गोपालपुर उतरपाडा कांक्सा जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक फर्म में काम करता था, उक्त रुपया उसी फर्म का है, जिसे लेकर वह भाग निकला। उसके खिलाफ थाणे में मुकदमा दर्ज होने के बाद वह गांव जा रहा था।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से 80,01500 बरामद हुए हैं। थाणे पुलिस से जीआरपी ने संपर्क किया। जीआरपी मानिकपुर आरोपी को थाणे पुलिस के सुपुर्द करेगी।
