
{“_id”:”6973c2cbbac2173788034684″,”slug”:”accused-of-indecency-and-threat-to-student-fir-lodged-etawah-news-c-216-1-etw1002-136797-2026-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: छात्रा से अभद्रता व धमकी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जसवंतनगर। छात्रा के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। 19 जनवरी को शाम करीब 3:20 बजे वह स्कूल में पढ़ाई के बाद अपनी सहेली के साथ घर जाने के लिए साइकिल से निकल रही थी। इस दौरान भीखनपुर गांव के राजू, लकी ओर बोना सहित तीन युवक ने रास्ते में छात्रा के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।