फिरोजाबाद रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की सात साल की मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गैंगस्टर जिला अस्पताल से फरार हो गया। रविवार रात को उसे रसूलपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरोपी के सोमवार सुबह करीब पांच बजे फरार होने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की चार टीम उसकी तलाश में जुटी हैं। जिला अस्पताल के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
आरोपी गैंगस्टर संतोष निवासी ओमनगर कॉलोनी, थाना लाइनपार को पुलिस ने फतेहबाद रोड पर बरी चौराहा के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। रविवार को रसूलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपनी सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का केस थाने में दर्ज कराया था। आरोप था कि बच्ची शाम को शौच के लिए घर के बाहर गई थी। तभी वहां बच्ची को एक आरोपी ने दबोच लिया।