कोचिंग जाने के दाैरान छात्र से बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग गए थे। मामले में कोर्ट ने आरोपी को 53 महीने की सजा सुनाई है।

कोर्ट
– फोटो : ANI

{“_id”:”6853ef354aa4a0eeb50b8ed1″,”slug”:”accused-of-mobile-phone-robbery-sentenced-to-53-months-imprisonment-2025-06-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मोबाइल लूट के आरोपी को 53 महीने की कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया; छात्र के साथ की थी वारदात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोर्ट
– फोटो : ANI
फिरोजाबाद में न्यायालय ने लूट के मामले में दोषी को चार वर्ष पांच माह कैद की सजा सुनाई है। दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने पर दस दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।
मामला जसराना क्षेत्र में का है। वादी मुकदमा अनुराग ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 14 दिसंबर 2020 को सुबह छह बजे गांव से कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर दो लोग आए और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।