कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव करनपुर नगला में सोमवार रात वृद्ध की लाश घेर में पड़ी मिली थी। परिजनों का आरोप है कि रास्ते के विवाद की पुरानी रंजिश में वृद्ध पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव करनपुर नगला निवासी रणवीर सिंह (65) पुत्र केदार सिंह भाई महाराज सिंह के पास रहते थे। गांव में पुराने रास्ते को लेकर उनका पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने रास्ते पर दो दरवाजे बना लिए थे। इसे लेकर न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है।
परिजनों का आरोप है कि सोमवार को इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद रणवीर सिंह की ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। वृद्ध टीबी रोग से पीड़ित था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।