Accused of raping student arrested along with friends

मुसाफिरखाना थाने में पकड़े गए आरोपी।

अमेठी सिटी। मुसाफिरखाना क्षेत्र में सोमवार को कोचिंग जा रही छात्रा के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी व उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का चालान कोर्ट में भेजा है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

Trending Videos

छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जामो थाना क्षेत्र के नदियावां गांव निवासी ऋषभ सिंह, मुसाफिरखाना क्षेत्र के कुंडा नेवादा गांव निवासी शिवांश मिश्र व एक गांव के अनुज शुक्ल पर केस दर्ज किया था। ऋषभ सिंह पर दुष्कर्म करने व अन्य दोनों पर उसका सहयोग करने का आरोप है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गौरीगंज अंडरपास के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने दर्ज केस में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाते हुए बुधवार को तीनों का चालान कोर्ट को भेजा।

पुलिस छात्रा का मेडिकल कराने संग कोर्ट में उसका बयान दर्ज करवाने की प्रक्रिया में लगी है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है। जल्द ही कोर्ट में प्रेषित कर पैरवी करते हुए सजा दिलाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *