accused of robbery surrendered in thana sitting on wheel chair along with his family In Firozabad

गले में तख्ती… व्हील चेयर पर बैठ परिवार संग थाने में पहुंचा आरोपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


सुहागनगरी फिरोजाबाद में जनसेवा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट के तीसरे आरोपी ने परिजन के साथ व्हील चेयर पर बैठकर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। पुलिस को उसकी जेब में से लूटे हुए लगभग 2200 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस घटना में वांछित दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Trending Videos

सागर एन्क्लेव निवासी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जो कि नगरपालिका के सामने जनसेवा केंद्र संचालक हैं। 26 सितंबर की रात को घर जा रहे थे। उनके पास चार थैले थे। जिसमें टिफिन के अलावा दुकान का अन्य सामान रखा हुआ था। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश जनसेवा केंद्र संचालक के थैले छीनकर भाग निकले थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *