जालौन। घर के बाहर खड़े लोडर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए वाहन स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुरा गांव निवासी भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह गांव में घर के बाहर सड़क किनारे लोडर खड़ा करता था। इस पर गांव के कुछ लोग एतराज करते हैं। 24 नवंबर की रात गांव के लोगों ने बताया कि लोडर में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी। उसने दमकल और यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, तब तक लोडर जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर उसे एक बोतल पड़ी मिली जिसमें कुछ पेट्रोल भरा हुआ था।
आरोप लगाया कि जिन्होंने उसकी गाड़ी में आग लगाने की धमकी दी थी, उन्हीं लोगों ने लोडर में आग लगाई है। लोडर जलने से उसे करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
