
{“_id”:”690e624038e0e6b7eb09d287″,”slug”:”accused-of-sexual-assault-arrested-lucknow-news-c-13-knp1050-1461102-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में 14 वर्षीय किशोरी से यौन शोषण के आरोपी ई रिक्शा चालक हर्षित कश्यप को शुक्रवार को पुलिस ने को कनौसी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि हर्षित ने मोहल्ले की किशोरी को प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चला था।