संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 09 Nov 2024 11:19 PM IST

loader

Accused of threatening Chandan's brother arrested



कासगंज। बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड का मामला लगातार सुर्खियों में है। चंदन पक्ष का साथ निभाने वाला आरोपी विशाल ठाकुर अब आरोपी मुस्लिम पक्ष के साथ आकर एनआईए कोर्ट में गवाही दे चुका है। विशाल ने चंदन गुप्ता के परिवार व भाई को सोशल मीडिया के माध्यम से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। चंदन के भाई विवेक की तहरीर पर सदर कोतवाली ने पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया है।चंदन के भाई विवेक गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा में उनके भाई चंदन गुप्ता निर्मम हत्या कर दी गई। जिसका केस लखनऊ के एटीएस/एनआईए कोर्ट में लंबित है। उन्होंने बताया कि विशाल ठाकुर ने फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें व उनके परिवार को निपटाने की धमकी दी है। अभद्रता से गाली-गलौज करते हुए चंदन गुप्ता के केस में न्याय में बाधा बनने व बहन की सरकारी नौकरी नहीं लगने देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि धमकी के वीडियो साक्ष्य के रूप में उनके पास सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि विशाल ठाकुर ने 10 अक्तूबर को एटीएस व एनआईए कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के आरोपियों के डिफेंस विटनेस में उनके पक्ष में गवाही दी है। विवेक ने आशंका जताई कि वह मुस्लिम पक्ष की ओर से पैसा लेकर कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है। पुलिस ने तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर लिया और आरोपी विशाल ठाकुर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *