लखनऊ। पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थानों से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धियों का अब एक स्थान पर विवरण उपलब्ध होगा। प्राविधिक शिक्षा विभाग एल्युमिनाई और मेधावियों के लिए एक विशेष पोर्टल तैयार करने जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को अपने सीनियरों के अनुभव से सीखने और मार्गदर्शन पाने का अवसर मिलेगा।
यूपी दिवस पर राजधानी के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्थान में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में यह जानकारी दी गई। विभाग के निर्देश पर राजधानी के राजकीय पॉलीटेक्निक सहित सभी संस्थानों में एक साथ दीक्षांत समारोह आयोजित हुए। मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक सेल्वी कुमारी जे ने बताया कि पोर्टल स्थापना के लिए विभागीय स्तर पर योजना बनाई जा रही है और अधिकारियों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं।
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि संस्थान की एल्युमिनाई ज्योति राजवानी (हाईकोर्ट की डिप्टी रजिस्ट्रार) और श्वेता पांडेय (युवा उद्यमी) को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। दोनों को समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी लगाकर कबाड़ से उपयोगी सामान बनाने की तरकीबें भी प्रस्तुत कीं।
24 शीर्ष मेधावियों को मिले मेडल
दीक्षांत समारोह में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की 24 शीर्ष छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 112 पासआउट और 12 प्रथम वर्ष के मेधावियों को भी सम्मान मिला। राजकीय पॉलीटेक्निक में 581 विद्यार्थियों को डिप्लोमा और 347 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए। हिंडालको इंडस्ट्रीज में कैंपस प्लेसमेंट से चयनित 30 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। वहीं, हिवेट पॉलीटेक्निक में सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक और आईटी के टॉप मेधावियों को मेडल तथा 80 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
