आज सुबह 9:00 बजे सैफई के पास एसडीएम साहब की क्रेटा कार बस से टकरा जाने के कारण सैफई कट के निकट सड़क दुर्घटना में श्री राजेश कुमार जायसवाल अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय आगरा जो के अभी कुछ दिन पूर्व एसडीएम किरावली पर तैनात थे, का आकस्मिक निधन हो गया हैl वह राज्य निर्वाचन आयोग की एक आवश्यक बैठक दिनांक 28 अगस्त 2025 को अटेंड करने के बाद लखनऊ रुके थे सुबह ही लखनऊ से, आगरा निकले थेl, दुर्घटना की सूचना मिलने पर मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट, आगरा के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार भारद्वाज ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दुलीचंद शर्मा, जिला मंत्री श्री तुषार सक्सेना, श्री भूपेंद्र सिंह ,श्री पवन कुमार ,कमिश्नर साहब एवं जिलाधिकारी, आगरा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, ADM प्रोटोकॉल श्री प्रशांत तिवारी, ADM प्रशासन .,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर श्री सचिन, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर, एवं फतेहाबाद, तहसीलदार एत्मादपुर एवं फतेहाबाद, श्री संदीप सिंह डिप्टी कलेक्टर ,श्री अशोक चौबेDGC agra, जनपद इटावा के जिलाधिकारी श्री संतोष शुक्ला, SSP इटावा, उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री श्री प्रजापति, इटावा के अपर जिलाधिकारी एवं तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे सैफई आयुर्विज्ञान अस्पताल में PM, होने के बाद बॉडी उनके परिजन लखनऊ ले गए हैं l श्री जायसवाल साहब के परिवार में दो बेटी एक बेटा और पत्नी है जो सैफई हॉस्पिटल में मौजूद थे l
