उरई। कालपी यमुना ब्रिज के नीचे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में एक युवती के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई है। 28 और 29 जनवरी को झांसी कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत में बताया गया था कि एक युवती कालपी यमुना ब्रिज के नीचे गाते हुए नृत्य का वीडियो बना रही है।
सूचना पर आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह व कांस्टेबल सीके गुप्ता कालपी कस्बे के मोहल्ला कागजीपुरा पहुंचे। वहां सभासद विनोद अहिरवार को वीडियो दिखाकर युवती के बारे में जानकारी की गई। सभासद ने युवती का घर दिखाया। जब आरपीएफ टीम उनके घर पहुंची तो वहां युवती खुशी सिंह, उनकी मां और भाई मिले। युवती को वीडियो दिखाने पर उसने कालपी यमुना ब्रिज के नीचे स्वेच्छा से वीडियो बनाना कबूल किया। इसके बाद युवती के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। (संवाद)
