संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 04 Oct 2024 12:17 AM IST

Action will be taken against lagging employees in revenue collection

Trending Videos



मैनपुरी। राजस्व वसूली में तेजी और समय पर सही बिल उपलब्ध कराने के लिए बृहस्पतिवार को अधीक्षण अभियंता रविप्रताप ने मंडल कार्यालय में अधिशासी अभियंता और एसडीओ साथ समीक्षा की। कहा कि राजस्व वसूली में फिसड्डी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करें। शिविर लगाकर गलत बिल एवं खराब मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करें। 1912, सोशल मीडिया की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें। उपभोक्ता को समय पर सही बिल दिया जाए। टेबिल बिलिंग व स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरों पर कार्रवाई की जाए। घर-घर जाकर बकायेदारों को योजना का लाभ पाने के लिए प्रेरित किया जाए। जेई एक लाख तक, एसडीओ दो लाख तक के बकायेदारों से मिलकर बिल जमा कराएं।

कहा कि एसडीओ उपकेंद्रों का निरीक्षण कर स्विच यार्ड, वीसीवी पैनल, उपस्थित एवं आपूर्ति रजिस्टर चेक करें। सभी ट्रांसफाॅर्मर का ऑयल चेक किया जाए। 33 एवं 11 केवी लाइनों की पेट्रोलिंग कर स्थिति देखकर कमियों को दूर किया जाए। जहां लाइन एवं खंभे अत्यधिक जर्जर हैं वहां पहले कार्य कराया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *