
{“_id”:”69074eb5cec25b9dff00e127″,”slug”:”video-actor-harshvardhan-rane-of-the-film-ek-deewane-ki-deewaniyat-reached-jhansi-2025-11-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे पहुंचे झांसी, एक्टरों को लेकर कही यह बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे झांसी पहुंचे। एक होटल से बाहर निकलते वक्त उनसे मिलने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक पहुंच गए। हर्षवर्धन ने बताया कि वह झांसी के पास के ही जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं, उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने वालो को लेकर कहा है कि आपको आगे बढ़ने के लिए पॉजिटिव को पकड़ना होगा, निगेटिव को हाथ जोड़कर मुस्कराकर बाहर का रास्ता दिखाना है।