Actor Rajpal Yadav met the former MLA yegendra sagar in budaun jail

जेल में प्रवेश करते अभिनेता राजपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे जिला जेल पहुंचे। उन्होंने बिल्सी से विधायक रहे योगेंद्र सागर से जेल में मुलाकात की। करीब एक घंटा मुलाकात के बाद जेल से निकले राजपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। जब हम पढ़ते थे तो लखनऊ में परिवार की तरह रहते थे। सागर परिवार से 35 साल पुराना रिश्ता है। यही वजह है कि उनसे मिलने यहां जेल में आया हूं। पूर्व विधायक के जीवन में आए उतार-चढ़ावों को लेकर कहा कि हम भले ही उनसे न मिल सकें, लेकिन लगातार परिवार के संपर्क में हूं। 

राजपाल यादव ने कहा कि वह 1999 में फिल्म इंडस्ट्री में आए, तब से दो सौ से अधिक फिल्में कर चुके हैं। इनमें भूलभुलैया सुपर हिट हुई। अब क्रिसमस पर वनवास मूवी रिलीज हो रही है। अभी तक हर साल 10 फिल्मों का औसत रहा है। राजपाल ने बताया कि उनकी काफी रिश्तेदारी बदायूं में है। जेल में मुलाकात के समय पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के पुत्र बिसौली से भाजपा के विधायक रहे कुशाग्र सागर मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *