Actress Ada Sharma visits Wildlife SOS centers in Agra promotes elephant and bear conservation

अदा शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों में तीन दिवसीय दौरा किया। यहां उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस के प्रभावशाली अभियान ”रिफ्यूज टू राइड” को समझा। अदा ने यहां भालुओं के लिए खाना तैयार करने में भी मदद की और दलिया बांटा। भालू संरक्षण केंद्र में रहकर उन्होंने यमुना में नाव की सवारी की। पक्षियों को देखा।

इसके बाद मथुरा स्थित हाथी अस्पताल का भी दौरा किया। वृद्ध मादा हथिनी जिंजर का नियमित चिकित्सा उपचार और लेजरथेरेपी देखी। विजिट का समापन पौधरोपण और नदी किनारे हथिनी माया, एम्मा और फूलकली के साथ शाम की सैर कर किया। इस दौरान एसओएस के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण, सह-संस्थापक गीता शेषमणि मौजूद रहीं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *