loader


बरेली में चार महीने पहले बेटे सागर की मौत के मामले में भुता थाना क्षेत्र के रसूला गांव में सड़क पर शव रखकर जाम लगाने वाली टीवी अभिनेत्री सपना सिंह ने बृहस्पतिवार को आंवला सीएचसी में खासा हंगामा किया। बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से उन्होंने जमकर तकरार की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात छिपाने का आरोप लगाकर कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी।

मुंबई से लौटी अभिनेत्री सपना सिंह ने दोपहर के वक्त यहां ड्यूटी कर रहे डॉ. सलीम से मुलाकात की। अभिनेत्री ने बताया कि सात दिसंबर 2024 को बरेली की आनंद विहार कॉलोनी में मामा ओमप्रकाश के घर रह रहे उनके बेटे सागर की हत्या कर दी गई। उन्होंने सागर के शव के कुछ फोटोग्रॉफ दिखाकर आरोप लगाया कि उनके शव पर चाकुओं से हमले के निशान थे। इसके अलावा सिर में गंभीर चोटें थीं।

ये भी पढ़ें- UP News: पिता को बचाने ट्रेन से कूदी किशोरी से रेलवे स्टेशन पर दुष्कर्म, दिल झकझोर देगी दरिंदगी की ये वारदात

 




Trending Videos

Actress Sapna Singh hot talk with the doctor in Aonla Bareilly

2 of 7

सीएचसी पर अभिनेत्री सपना ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला


शरीर पर कई चोटों के निशान थे पर डॉक्टर सलीम ने जब पोस्टमॉर्टम किया तो रिपोर्ट में नो इंजरी (कोई चोट नहीं) कैसे लिख दिया। उन्होंने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। सपना ने कहा कि जब उनके बेटे का शव मिला तो वह अज्ञात के तौर पर था। उन्हें लगता है कि उस वक्त डॉक्टर ने लापरवाही में जांच नहीं की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हल्की बना दी।

 


Actress Sapna Singh hot talk with the doctor in Aonla Bareilly

3 of 7

सपना सिंह के पुत्र सागर का फाइल फोटो
– फोटो : परिजन


पुलिस ने इसी आधार पर हल्की धाराओं में चार्जशीट बना दी जिसका आरोपियों को फायदा मिल रहा है। यह भी कहा कि 14 साल के उनके बेटे की उम्र रिपोर्ट में 24 साल के करीब दर्शा दी गई है। डॉक्टर ने जब आरोपों को नकारा तो सपना ने तेज आवाज में उन्हें कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी। बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत में सपना ने कहा कि वह योगी सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करेंगी और दोषियों पर कार्रवाई कराएंगी।  


Actress Sapna Singh hot talk with the doctor in Aonla Bareilly

4 of 7

सपना सिंह का पुत्र सागर
– फोटो : अमर उजाला


चार्जशीट लगाने वाले इंस्पेक्टर से भी उलझीं सपना

घटनाक्रम के दौरान इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय थे जो अब बारादरी थाना के प्रभारी हैं। सपना ने सीएचसी जाने से पहले धनंजय पांडेय से भी नोंकझोंक की। पूछा कि हल्की धारा में चार्जशीट क्यों लगा दी गई? इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत कई बिंदुओं पर जांच की गई तो मामला गैर इरादतन हत्या का ही लगा। इसी आधार पर उन्होंने गैर इरादतन हत्या में चार्जशीट दाखिल कर दोनों को जेल भेजा था। उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जो चार्जशीट के साथ लगाए गए हैं। कोर्ट में भी पुलिस अपनी विवेचना पर ही अडिग रहेगी। 

ये भी पढ़ें- Shahjahanpur Murder: मां को पछतावा, रोते हुए बोली- इन्हें पालने को खुद कभी न पहनी चप्पल… पति ने मार डाला

 


Actress Sapna Singh hot talk with the doctor in Aonla Bareilly

5 of 7

डॉ. सलीम
– फोटो : अमर उजाला


डॉक्टर ने दी सफाई, हालात के मुताबिक रिपोर्ट बनाई

पत्रकारों ने वार्ता की तो डॉ. सलीम ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि शव पर जो भी निशान होते हैं, उन्हें डॉक्टर पोस्टमार्टम के दौरान रिकार्ड में दर्ज करते हैं। उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने इस स्तर पर कोई गुंजाइश छोड़ी होगी। वहीं उम्र निर्धारण करने को लेकर चूक संभव है। किसी व्यक्ति की कद काठी व अन्य बातें भी इसमें मायने रखती हैं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *