एक्यूप्रेशर क्लीनिक संचालक को डिजिटल गोल्ड मिरेकल ट्रेडिंग में मुनाफा दिखाकर ठग लिया गया। खाता फ्रीज होना बताकर रकम मांगी गई। इतनी बड़ी रकम गंवाने के बाद पीड़ित अवसाद में हैं।


Acupressure Clinic Owner Duped of 33.87 Lakh in Facebook Honey Trap

डिजिटल गोल्ड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा में साइबर ठग युवती ने फेसबुक पर हनी ट्रैप में फंसाकर एक्यूप्रेशर क्लीनिक चलाने वाले भूपेंद्र कुमार से 33.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। उन्हें डिजिटल गोल्ड मिरेकल ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया था।

युवती ने उन्हें उधार में रकम देकर साझेदारी में रकम लगवाई। कई गुना फायदा दिखाकर टैक्स के रूप में रकम भी मांगी। इसके बाद युवती ने खाता फ्रीज कराने की बात कर रकम ले ली। मगर पीड़ित को पैसा नहीं दिया। इससे वो अवसाद में आ गए। पुलिस से शिकायत कर रकम दिलाने की गुहार लगाई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *