ADA issued notice to Yashwant Hospital running on residential land and ordered it to be vacated In Agra

ADA
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में आवासीय भूमि पर संचालित यशवंत हॉस्पिटल को आगरा विकास प्राधिकरण ने फिर से नोटिस दिया है। निगम ने उन्हें नर्सिंग होम खाली करने को कहा है। वहीं इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

न्यू आगरा स्थित हॉस्पिटल के आवासीय भूमि पर चार मंजिल में संचालित करने संबंधी शिकायत पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम गठित की है। इसमें एसडीएम प्रोटोकॉल को सदस्य बनाते हुए एक सप्ताह में संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई है। कमेटी ने एडीए और सीएमओ को जांच के आदेश दिए। 

सीएमओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल का पंजीकरण 31 अप्रैल 2024 को समाप्त हो चुका है। वहीं एडीए से मानचित्र स्वीकृत हुए बिना नर्सिंग होम का संचालन होना पाया गया। एडीए सचिव ने जांच कमेटी को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नर्सिंग होम को सील करने के लिए कई नोटिस निर्गत किए जा चुके हैं। 

अब एडीए ने नर्सिंग होम संचालक को 14 जून को नोटिस जारी कर नर्सिंग होम खाली करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद नर्सिंग होम को सील किया जाएगा। बता दें, इस हास्पिटल को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मामला अदालतों में भी विचाराधीन चल रहा है। अब एडीए ने एक बार फिर से नोटिस दिया है।

नियमानुसार होगी कार्रवाई

शिकायत पर जांच शुरू की गई है। भू उपयोग व भवन निर्माण के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – राजेश कुमार, अपर आयुक्त, प्रशासन

कोर्ट में है मुकदमा

एक पार्टी से पड़ोस में विवाद चल रहा है। वही शिकायत करता है। एडीए को कोर्ट में पार्टी बना रखा है। नोटिस मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा। – डॉ. सुरेंद्र भगौर, हॉस्पिटल संचालक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *