उरई। यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित होगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बाबत सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कमजोर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें कक्षा नौ से बारहवीं तक के कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनके लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जाएगी। छात्रों का चयन करने के लिए उनका पढ़ाई में कमजोर होने का कारण भी जाना जाएगा। कारण को जानकर उसे दूर करने का प्रयास होगा।
कक्षा नौ, दस में विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान की कक्षाएं चलाई जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह योजना चलाई जाएगी। डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बताया कि कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने का निर्देश है। कमजोर छात्रों के शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
जीआईसी के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि नई शिक्षा नीति में शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के लिए कई निर्णय लिए गए है। दैनिक, साप्ताहिक और मासिक कार्ययोजना के अनुसार पढ़ाई करने के निर्देश दिए गए है। उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाई जा रही है। कमजोर छात्रों के लिए विशेष अभियान के तहत पढ़ाई कराई जाएगी।
