Additional Municipal Commissioner engaged in investigation of appointment of Babu on fake documents

बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी
– फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार


मथुरा में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति के मामले में नगर निगम के एक बाबू की जांच अपर नगर आयुक्त ने फिर शुरू कर दी है। पार्षद की शिकायत पर तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा कराई गई जांच की फाइल निगम कार्यालय से गुम हो गई है। जिसकी तलाश जारी है।

Trending Videos

नगर निगम के वार्ड 56 के पार्षद नीनू कुंजबिहारी भारद्वाज ने पिछले दिनों मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से की शिकायत के बाद नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने निगम के बाबू विवेक शर्मा की जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रामजीलाल द्वारा शुरू कर दी है। बाबू की पूर्व में हुई शिकायत और जांच रिपोर्ट खंगाली तो वह कार्यालय से गुम मिली। इस पर बाबू की पूर्व में हुई जांच रिपोर्ट और उसकी फाइल की तलाश की जा रही है।

निगम के कनिष्ठ लिपिक विवेक शर्मा के संबंध में नगर निगम के वार्ड 56 के पार्षद ने नगर आयुक्त से गत दो अक्तूबर को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति की शिकायत की थी। इस मामले में 2019 में तत्कालीन नगर आयुक्त समीर वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट में नियुक्ति के लिए फर्जी प्रमाणपत्र का उपयोग पाया गया। इस पर नगर आयुक्त ने लिपिक को कारण बताओ नोटिस दिया था।

अपर नगर आयुक्त रामजीलाल ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर मृतक आश्रित में लिपिक के पद पर नियुक्ति के मामले की जांच नगर आयुक्त के निर्देश पर फिर शुरू कर दी है। इस मामले में जांच कर पांच दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपनी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *