संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 17 May 2025 01:26 AM IST

Adequate amount of straw and green fodder should be given to cattle

कासगंज में गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय प्रशासनिक अ​ धिकारियों के साथ बैठक करते। 


loader



कासगंज। गो सेवा आयेाग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन की बैठक का आयोजन निरीक्षण भवन में किया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गोवंश का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देशित किया। वहीं गोशालाओं में संरक्षित गोवंशो को भूसा, हरा चारा, दाना पर्याप्त मात्रा में खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि का गलत उपयोग नहीं होना चाहिए। वहीं, उन्होंने गोशालाओं से संबद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को जागरूक किया जाए कि अधिक से अधिक मात्रा में गोबर की खाद एवं गोमूत्र का उपयोग कर कृषि भूमि को उपजाऊ बनाएं। इससे किसान की आय में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में कार्यरत केयरटेकरों को निर्देशित किया जाए कि वह नियमित पानी की चरही साफ करें एवं सप्ताह में कम से कम एक बार चरही को चूने से पोता जाए। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजयवीर चंद्रियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *