adhivaktaon ke dabaav mein saarvajanik kee jaanch riport

मथुरा। सभागार में आयोजित जनरल हाउस को संबोधित करते सचिन शिवकुमार लवानियां।
– फोटो : mathura

विस्तार


कन्हैया बोहरे लाल सभागार में हुई आमसभा में अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक में सोमवार को पुनः जनरल हाउस होने और बैठक में पूर्व बार अध्यक्ष और सचिव को अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब देने का निर्णय हुआ। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष और सचिव पर 1.87 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। आरोपों की सत्यता के लिए बार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एक जांच समिति गठित हुई। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में अध्यक्ष और सचिव को सौंपी। बुधवार को जनरल हाउस की बैठक हुई। अधिवक्ताओं ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हंगामा किया। निर्णय हुआ कि पूर्व अध्यक्ष और सचिव को जांच रिपोर्ट की प्रति सौंपी जाएगी।

अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

जनरल हाउस की बैठक काफी हंगामेदार रही। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चोर का भाई चोर है के खूब नारे लगाए। बार पदाधिकारी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। इसे लेकर भी अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। साथ ही जनरल हाउस में ही जांच रिपोर्ट को पढ़ने की मांग की गई। बार पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के सार को पढ़कर सुनाने को कहा, लेकिन अधिवक्ता इस पर राजी नहीं हुए और नारेबाजी होने लगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया।

जिले भर के थाना प्रभारी रहे कचहरी पर मौजूद

बैठक में हंगामा न हो इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर पूरे जिले के थाना प्रभारी कचहरी पर मौजूद रहे। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने इनका नेतृत्व किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *