Tahrir against the censor board chairman along with the producer-director, actors, writers of Adipurush

आदिपुरुष
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फिल्म आदिपुरुष में देवी-देवताओं की वेशभूषा और अभद्र भाषा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कई सामाजिक और हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म का विरोध करते हुए पुलिस व प्रशासन से निर्माता-निर्देशक सहित सभी कलाकारों पर कार्रवाई की मांग की। फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने को कहा।

महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति उ.प्र. के प्रदेश महासचिव व अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना गांधी पार्क पहुंचकर फिल्म निर्माताओं के विरोध में नारेबाजी की। फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक, सेंसर बोर्ड व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर नीटू सिंह, रवि कुमार, सोनू सैनी, विवेक कुमार, देशराज सैनी, ललित कुमार, बबलू सैनी आदि मौजूद रहे।

वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय ने थाना दिल्ली गेट में फिल्म आदिपुरुष के निर्माता निर्देशक खिलाफ एक तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं रामचरितमानस के जो पात्र हैं उन सभी को अमर्यादित तरीके से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक, कलाकारों, लेखक व सेंसर बोर्ड के चेयरमैन के नाम मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर गजेंद्र पाल सिंह आर्य, शुभम अग्रवाल, संजय भीलवाड़ा, दिनेश शर्मा, सचिन शर्मा, संजू बजाज आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *