Ban on film Adipurush, lawsuits filed against producer, director, actors

आदिपुरुष
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फिल्म आदिपुरुष को लेकर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात तूल पकड़ रही है। रविवार को जिले के अधिवक्ता ने महुआखेड़ा थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि फिल्म पर जल्द से जल्द बैन लगाया जाए और निर्माता निर्देशकों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। 

सुरेंद्र नगर निवासी अधिवक्ता अनूप कौशिक ने तहरीर में कहा है कि भारतीय समाज में भगवान श्रीराम माता सीता, लक्ष्मण और बजरंगबली हनुमान हिंदुओं के देवी देवता हैं। आदिपुरुष में उनके जीवन को आधार बनाते हुए फिल्मांकन किया गया है। जो बेहद ही शर्मनाक है। फिल्म में देवी देवताओं की वेशभूषा व संवाद अपमानजनक है। फिल्मांकन हकीकत से कोसों दूर है। इस फूहड़ता से हिंदू धर्म के करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। 

उन्होंने महुआखेडा थाना प्रभारी से फिल्म के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित कलाकारों पर मुकदमे की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज नहीं करेगी, तो वह कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *