http://www.a2znewsup.com


Jalalun में परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, 8088 अभ्यर्थियों हेतु  परीक्षा नकल विहीन DM,SP ने 19 परीक्षा केंद्रों का प्रमुख स्थलीय निरीक्षण

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 26, 2025  #27th July at 9:30 am#The district administration is fully prepared. This exam will be held on Sunday


                                                                                         पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶(उरईजालौन) उरई : आज जनपद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के सफल एवं सुचिता पूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2025, रविवार को एक पाली में प्रातः 9:30 से 12:30 बजे तक संपन्न होगी। जनपद में कुल 8088 परीक्षार्थियों के लिए 19 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सयुक्त रूप से विनायक एकेडमी (ब्लॉक A एवं B), मॉर्निंग स्टार, महर्षि विद्या मंदिर, एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल सहित प्रमुख परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कंट्रोल रूम, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय व बैठने की व्यवस्था का गहन परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ड्यूटी अधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश परीक्षा केंद्रों में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा की निगरानी हेतु जनपद में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 19 केंद्र व्यवस्थापक तथा 19 सह व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं, जो परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं व्यवधान रहित बनाने के लिए स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच तथा सोशल मीडिया निगरानी टीम को सतर्क मोड में रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा में गड़बड़ी या अनुचित गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कल 8088 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा – 19 केंद्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने श्री विनायक अकैडमी, मॉर्निंग स्टार करमेर रोड, महर्षि विद्या मंदिर, एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों का निरीक्षण किया वहां की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित संबंधित परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *