Administrative reshuffle in UP: 11 Additional Superintendents of Police changed, eight IPS officers transferre

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार
– फोटो : amar ujala

विस्तार


डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को 11 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का तबादला कर दिया। फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह को मुरादाबाद का एएसपी सिटी बनाया गया है। मुरादाबाद में तैनात अखिलेश भदौरिया को उनके स्थान पर फिरोजाबाद भेजा गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त शिवराम यादव को पीटीएस मेरठ भेजा गया है। पीटीएस मेरठ में तैनात श्रीपाल यादव को अभिसूचना मुख्यालय में तैनात किया गया है।

Trending Videos

इसके अलावा संतकबीरनगर में तैनात शशि शेखर सिंह को एटीएस भेजा गया है। बदायूं में तैनात सुशील कुमार सिंह प्रथम को संतकबीरनगर भेजा गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त अजय कुमार तृतीय को कन्नौज भेजा गया है। अयोध्या में तैनात अशोक कुमार सिंह द्वितीय को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सीतापुर स्थित पीएसी की द्वितीय वाहिनी में तैनात बलरामाचारी दुबे को अयोध्या में एएसपी सुरक्षा बनाया गया है। गाजियाबाद स्थित पीएसी की 41वीं वाहिनी में तैनात अलका धर्मराज को मेरठ में एसपी एलआईयू बनाया गया है। एटीसी सीतापुर में तैनात दिनेश यादव को 41वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है।

कुशीनगर और फतेहपुर के एसपी समेत 8 आईपीएस का तबादला

शासन ने बुधवार को कुशीनगर और फतेहपुर के एसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है, जबकि फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) के पद पर भेजा गया है। हाल ही में एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) बनाए गए संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर गाजियाबाद कमिश्नरेट से हटाकर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए आईपीएस विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अलीगढ़ स्थित 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजय कुमार को लखनऊ स्थित 32वीं वाहिनी भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी अभिसूचना अभिषेक यादव को प्रयागराज में एसपी रेलवे बनाया गया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल को लखनऊ में एसपी अभिसूचना बनाया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अलीगढ़ स्थित पीएसी की 38वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।

4 आईपीएस, 14 पीपीएस सेवानिवृत्त

डीजी विशेष जांच तनूजा श्रीवास्तव समेत चार आईपीएस बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इनमें एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार गुप्ता, एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह और एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा शाखा रुचिता चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा 14 पीपीएस अफसर भी सेवानिवृत्त हो गए, जिनमें एएसपी संसार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राममोहन सिंह, डिप्टी एसपी राजेंद्र कुमार सिंह, उदयराज सिंह, शरद चंद्र शर्मा, श्याम नारायन, राममोहन शर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, अतर सिंह, भुवनेश्वर पांडेय, प्रमोद कुमार राय, ईश्वर चंद्र प्रधान और रामदुलार यादव शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *