कासगंज। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में किशोर स्वास्थ्य क्लब का गठन किया जाएगा। क्लब के सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषाहार के प्रति जागरूक किया जाएगा। क्लब के गठन में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी के साथ प्रधानाचार्य, शिक्षक के अलावा 10-10 विद्यार्थी शामिल होंगे।जिले में 272 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें लगभग 1.50 लाख विद्यार्थी शिक्षारत हैं। शासन इनके स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। छात्रों को रचनात्मक, नैतिक मूल्य एवं स्वास्थ्य संवर्धन, आरोग्यकारी गतिविधियों व बीमारियों की रोकथाम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। स्कूलों में किशोर स्वास्थ्य क्लब का गठन कर किशोरावस्था में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए एक मंच दिया जाएगा। कॉलेज तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाते हुए चोट, हिंसा, मादक द्रव्य सेवन, जोखिम भरे यौन व्यवहार, मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक विकार को कम करने की दिशा में काम किया जाएगा। लैंगिक समानता और जीवन कौशल पर सकारात्मक सोच विकसित करते हुए साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया जाएगा। क्लब में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी, प्रधानाचार्य, एक-एक महिला व पुरुष शिक्षक के अलावा प्रत्येक कक्षा से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। साथ ही एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के प्रतिभागियों को भी जोड़ा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *