{“_id”:”673f883dea596f765306dec4″,”slug”:”advocates-jewellery-worth-rs-81-lakh-missing-from-bank-locker-orai-news-c-224-1-ori1005-122428-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बैंक के लॉकर से अधिवक्ता के 81 लाख के जेवर गायब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई (जालौन)। अधिवक्ता ने एसबीआई बैंक शाखा के लॉकर से 81 लाख रुपये के जेवर गायब होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों पर जेवर गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिटी ब्रांच राठ रोड में 1980 से लॉकर लिए हैं। उसे लगातार संचालित करते भी आ रहे हैं। लॉकर में रखे पुश्तैनी जेवर, चार हार, 16 सोने की चूड़ियां, चार जंजीर, एक बाजूबंद, बेंदा, नथ, तीन जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी झाला, दस अंगूठी, एक चांदी की हाफपेटी, नब्बे चांदी के सिक्के तीन डिब्बों में रखे थे।
अंतिम बार वह 13 अगस्त को लॉकर देखने गए थे। तब पूरे जेवर लॉकर में रखे थे। इसके बाद उन्होंने लॉकर लॉक कर अपना अलग से ताला लगा दिया था। इस समय अकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव व कई सहकर्मी मौजूद थे। 21 नवंबर को बैंक कर्मी बलवान सिंह ने फोन कर उसे बैंक शाखा बुलाया, जब वह वहां पहुंचा तो उसे जेवर गायब होने की बात पता चली।
अधिवक्ता ने शाखा प्रबंधक अंकित तिवारी, प्रणय श्रीवास्तव सहित अन्य सहकर्मियों पर एक राय होकर बैंक की चाबी मिलवाकर उसके लॉकर से 81 लाख के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि देर शाम तहरीर मिली, लेकिन तब तक बैंक बंद हो चुकी थी। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
