{“_id”:”6733b0386b29afdabd0dca74″,”slug”:”after-a-dispute-over-the-phone-with-his-wife-the-young-man-hangs-orai-news-c-224-1-ori1005-122057-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पत्नी से फोन पर विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जालौन। पत्नी से विवाद के बाद तनाव में आए युवक ने गुमटी में लगी बल्ली से गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी। छोटा भाई जब गुमटी पर पहुंचा तो फंदे पर शव लटका देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के छिरिया गांव निवासी राहुल दोहरे (27) मलकपुरा रोड पर गुमटी लगाकर पान मसाला आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार रात उसने पत्नी से विवाद के बाद गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फोन न उठने पर उसकी पत्नी स्वाति ने देवर छोटे साहब को फोन पर बताया कि उसके भाई का फोन नहीं उठ रहा है। जब वह गुमटी पर पहुंचा तो भाई का फंदे पर शव लटका देख उसके होश उड़ गए।

उसने बताया कि बड़े भाई राहुल चार वर्ष पहले मुंबई में रहते थे, वहीं पर उनकी पहचान स्वाति से हुई थी। इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया था। उनके दो वर्ष का एक बेटा है। दो माह पहले विवाद हो जाने पर स्वाति मुंबई चली गई थी। बताया कि फोन पर दोनों के बीच विवाद हुआ, इसके बाद उसके भाई ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।

युवक की मौत से शादी के घर में पसरा मातम

छिरिया गांव निवासी राहुल के आत्महत्या कर लेने की जैसे ही उसके घर में जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि 13 नवंबर को उसके चाचा प्रेम दोहरे की दो बेटियों की शादी है। घर में तैयारियां चल रही हैं। सभी लोग शादी के लिए खुश थे, लेकिन सुबह जैसे ही जानकारी मिली तो घर में मातम पसर गया। वहीं लोगों की माने तो मृतक पत्नी से शादी में आने की बात कह रहा था, लेकिन उसकी पत्नी स्वाति न आने की बात कह रही थी। इसी को लेकर वह परेशान चल रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *