
प्रतिपाल से जानकारी लेती कोतवाली पुलिस

{“_id”:”6862defb952e93d9580de668″,”slug”:”after-a-dispute-with-his-wife-the-husband-tried-to-commit-suicide-but-the-police-saved-him-jhansi-news-c-168-1-mrn1003-102366-2025-07-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पत्नी से विवाद के बाद पति जान देने पहुंचा, पुलिस ने बचाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतिपाल से जानकारी लेती कोतवाली पुलिस
मऊरानीपुर। सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद सैन्यकर्मी पति आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया। दीक्षित कॉलोनी पावर हाउस के पास मऊ देहात निवासी महक ने सोमवार रात 8:30 बजे डायल 112 व कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता प्रतिपाल का मां के साथ झगड़ा हो गया है। इसके बाद पिता गुस्से में आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर चले गए हैं। सूचना पर आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां प्रतिपाल रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया। मऊरानीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह ने बताया कि प्रतिपाल सेना में है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। पत्नी से विवाद के बाद वह आत्महत्या करने पहुंच गया था। संवाद