After a fight the young man set the shop on fire

बेवर में आग लगने से दुकान में जला पड़ा सामान

बेवर। कस्बा में इटावा रोड पर शनिवार देर शाम झगड़े से गुस्साए युवक ने अपनी दुकान में आग लगा ली। सूचना पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक भाग गया था। नगर पंचायत की फुटपाथ की बनी एक दुकान में कस्बा निवासी सत्येंद्र दुबे रहते है। देर शाम उनकी किसी से कहासुनी हो गई। गुस्साए युवक ने अपनी दुकान में आग लगा दी। आग से दुकान में रखा घरेलू सामान व बिजली मरम्मत का कुछ सामान जल गया है। पुलिस आने से पहले युवक वहां से भाग गया। पुलिस आग लगाने वाले युवक की तलाश कर रही है। संवाद

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *