After a quarrel with her husband, a woman along with her children reached the railway tracks to end her life

सांकेतिक फोटो

विस्तार


मथुरा में पति से विवाद के बाद महिला इस कदर गुस्से में आई कि बच्चों के साथ जान देने के लिए रेल पटरी पर पहुंच गई। जानकारी होते ही महिला उपनिरीक्षक आरपीएफ टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं और महिला की जान बच गई।

बताया जा रहा है कि महिला का पति भूरा से झगड़ा हो गया था। बात ज्यादा बढ़ी तो महिला गुस्से में आ गई। बच्चों को साथ लेकर घर से निकली और वृंदावन रोड स्टेशन पर रेलवे की पटरी पर पहुंच गई। महिला को इस हालत में देख आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाई। तत्काल ही आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक मनीषा महिला के पास पहुंची।

महिला से पटरी पर आने का कारण पूछा तो पति से झगड़ा होने की बात बताई। टीम ने महिला का समझाया। महिला के पति को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने महिला को समझा बुझा कर उसे पति के साथ घर भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि महिला छटीकरा क्षेत्र की रहने वाली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *