After an argument at home, he committed suicide by jumping in front of a train, leaving his mobile phone and wallet at home.



अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। कोतवाली के बिसातखाना राई का ताजिया निवासी फाजिल खान (45) ने घर में विवाद होने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रविवार सुबह उसका शव झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर फिल्टर रोड से बरामद हुआ। रात को वह मोबाइल एवं पर्स घर में छोड़कर निकल गया था। परिजन उसे तलाश रहे थे। फाजिल के परिजनों ने बताया कि वह ड्राइवर था। शनिवार रात घर में शराब पीकर लौटा। घर में विवाद हो गया था। नाराज होकर फाजिल मोबाइल एवं पर्स छोड़कर रात करीब 11 बजे घर से निकल गया। रविवार सुबह फिल्टर रोड पर रेल पटरी के पास उसका शव पड़ा मिला। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। कोतवाल राजेश पाल सिंह का कहना है कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी वजह से गुस्से में आकर उसने जान दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *