{“_id”:”6802b409a459ee8077070eb5″,”slug”:”after-attacking-his-brother-with-a-knife-he-pelted-stones-at-the-police-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-536626-2025-04-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: भाई पर चाकू से हमला करने के बाद पुलिस पर बरसाए पत्थर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। तालपुरा मोहल्ले में घरेलू विवाद के बाद युवक ने भाई पर चाकू से हमला करके उसे लहूलुहान कर डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपी ने पत्थर बरसाए। हंगामे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया। किसी तरह पकड़कर आरोपी को पुलिस थाने लाई। नशे में धुत आरोपी ने यहां भी हंगामा किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।थाना नवाबाद के तालपुरा मोहल्ला निवासी रिंकू कोरी पुत्र अयोध्या प्रसाद अपने भाई अरुण के साथ एक मकान में रहता है। रिंकू ने पुलिस को बताया कि अरुण नशे का आदी है। शराब के नशे में अक्सर विवाद करता है। बृहस्पतिवार को भी शराब पीकर हंगामा शुरू कर दिया। उसके मना करने पर चाकू से हमला कर दिया। उसके कंधे एवं हाथ में चाकू से चोट आ गई। उसे लहूलुहान देख पत्नी नीतू के आगे आने पर अरुण ने उस पर चाकू से वार कर दिया। घायल रिंकू ने डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई।पुलिस को देख अरुण छत पर जा चढ़ा। वहां से पुलिस पर पत्थर एवं गमले फेंकने लगा। डायल-112 के दो सिपाही घायल हो गए। घायल सिपाहियों की सूचना पर नवाबाद थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। किसी तरह आरोपी को काबू करके पुलिस थाने ले आई। यहां भी आरोपी हंगामा करता रहा। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ब्यूरो6