कुठौंद। समाज से बहिष्कार करने पर किन्नर ने परिजनों के साथ मिलकर अपने गुरु व साथियों के साथ मारपीट की। इससे एक किन्नर के सिर में चोट आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर ली है।
थाना क्षेत्र के मदारीपुर चौराहे पर शनिवार की सुबह नेहा गुरु रेखा बाई जालौन से मारुति वैन में साथी किन्नर खुशी, रिंकी, मोहिनी, काजल ,पलक आदि के साथ कस्बा कुठौंद बधाई मांगने आ रही थीं। आरोप है कि तभी रास्ते में मदारीपुर चौराहे पर बावली निवासी मौसम उर्फ राघवेंद्र सिंह अपने साथी धर्मेंद्र, अभिषेक, जिमी पाल के साथ चार पहिया गाड़ी में सवार होकर आए और उनकी गाड़ी को रोक लिया। उक्त लोगों ने नेहा बाई से मारपीट की।
आरोप है कि मौसम उर्फ राघवेंद्र सिंह का कहना है कि यदि हमको अपने समाज से बहिष्कार किया है हम इन लोगों को भी अपने कुठौंद क्षेत्र में बधाई मांगने नहीं आने देंगे। नेहा बाई की तहरीर पर पुलिस ने मौसम उर्फ राघवेंद्र सिंह किन्नर सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।