जिला संवाददाता जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️
( उरई जालौन ) जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी द्वारा आज जनपद जालौन में स्थित कान्हा गौशाला प्रतापपुर रोड जालौन का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कान्हा गौशाला में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में से सबसे सुंदर और स्वच्छ गौशाला है यह कान्हा गौशाला को मॉडल गौशाला बनाई जाएगी। गौशाला में 206 गोवंश पंजीकृत है जिसमें से सिर्फ एक गौवंश बीमार था जिसके लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निरंतर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करना सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बर्मी कंपोजिट खाद व बायो गैस गोबर प्लांट भी देखा जो सक्रिय था बायोगैस से उत्पादित विद्युत जिससे जनरेटर के द्वारा चारा मशीन से हरा चारा काटा जाता है। गौशाला में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने व गौशाला परिसर में छायादार पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने व्यय रजिस्टर, भूसा रजिस्टर, गौवंश मृतक रजिस्टर, हरा चारा रजिस्टर, रातव खली रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि गौवंशों के लिए नेपियर घास उपयुक्त जमीन पर लगाया जाए जिससे गौवंशों के लिये हरा चार की कमी न होने पाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, अधिशासी अधिकारी आदि सिहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
