आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल खत्म के बाद मरीजों की भारी भीड़ रही। करीब 2422 मरीज आए, जिनमें से 200 भर्ती हुए। इतना ही नहीं एक्सरे-अल्ट्रााउंड कराने के लिए भी मारामारी रही।

एसएन की ओपीडी में मरीजों की भीड़
– फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल के चलते 12वें दिन ओपीडी खुली। सुबह से ही मरीजों की भीड़ टूट पड़ी। पर्चा, दवा और जांच के लिए घंटों कतार में लगे। धक्कामुक्की और मारामारी से मरीजों को परेशानी भी हुई। शुक्रवार को 2,422 मरीज ओपीडी में दिखाने आए। इनमें से करीब 200 मरीज भर्ती हुए हैं।
Trending Videos