कालपी। मकर संक्रांति के पर्व पर यमुना स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पर्व के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने यमुना के प्रमुख स्नान घाटों किलाघाट और पीलाघाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

मकर संक्रांति पर यमुना स्नान की परंपरा के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं। ऐसे में किलाघाट व पीलाघाट पर भारी भीड़ उमड़ती है। किसी भी तरह की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचाव के लिए घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक रहे हैं और निर्धारित स्थानों पर ही स्नान कराने के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने कहा कि घाटों पर तैनात पुलिस बल पूरी सतर्कता बरतें और किसी को भी निर्धारित स्नान क्षेत्र से बाहर न जाने दें। उन्होंने यह भी कहा कि स्नान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ठोस रणनीति बनाने के भी निर्देश पुलिस को दिए गए। निरीक्षण के समय नगर पालिका के जिम्मेदारों के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *